रीको 1060 भूखंड़ों को करेगा नीलामी, लागत का 75 फीसदी लोन भी देगा

देश के 132 इण्डस्ट्रियल एरिया में रीको 1060 भूखंड़ों की ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी करेगा। इन भूखंड़ों को खरीदने वालों को रीको ही 75 फीसदी तक लोन देगा। लोन का ब्याज 12 फीसदी वार्षिक रेट पर दिया जाएगा तथा समय पर पेमेंट करने वालों को 2 फीसदी ब्याज में छूट भी मिलेगी।


ई-ऑक्शन 21 जनवरी से शुरु होगा। रीको ने भूखंड़ों, ई-ऑक्शन व लोन की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन भी शुरु की है। ई-ऑक्शन में शामिल होने वाले उद्योगपतियों व व्यवसायियों को पहले रीको की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। बताया जा रहा है कि रीको इन भूखंड़ों की आरक्षित रेट भी 20 से 25 फीसदी कम करेगा। इसकी जानकारी नीलामी के दौरान ही लग पाएगी।
 


इनका होगा ई-ऑक्शन


1. इण्डस्ट्रियल भूखंड : 564 
2. कॉमर्शियल भूखंड : 256
3. दुकान : 177
4. पेट्रोल पंप व वेयर हाउस : 63